यूरोपीय कार कम्पनी MG MOTORS एक नई eCar पेश कर रही 

है। MG MOTORS की एंट्री लेबल की ये कार  KIA MOTORS की एक प्रीमियम कार जैसी होगी,  जिसकी वजह से दोनों गाड़ियों के बीच का मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। 

कम्पनी इसे सितंबर में यूरोपीय बाजार में पेश करेगी, उसके बाद इसे भारत के बाजारों मे भी उतारा जा सकता है। Kia EV6 और Volkswagen की ID.3 से इस इलेक्ट्रिक हैचबैक का कड़ा मुकाबला हो सकता है।

एक बार के चार्ज में 432 km की दूरी को तय करेगी MG MOTORS की ये नई कार। 

स्लीक डिजाइन वाले इस कार में ग्रिल नही होगी। एलॉय व्हील, डीआरएल और एलईडी हेडलैंप की वजह से इसका लुक काफी शानदार लग रहा है। ब्लैक ग्लास रूफ, एलईडी टेल लाइट, एलॉय व्हील और रीयर बंपर पर एक स्किड प्लेट भी आपको मिलेगी। 

इस कार में 443 bhp की डुअल मोटर मिलेगी, और ये दो 167 bhp और 201bhp आउटपुट के ऑप्शन में आएगी। 0-100 किमी की रफ्तार सिर्फ 3.8 सेकेंड में पकड़ सकती है ये कार, जबकि इसकी टॉप-स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है।

मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म (MSP) पर कम्पनी ने इसे डेवलप किया है। भविष्य में कम्पनी अपनी नई कारों में भी इसका उपयोग कर सकती है।