नई दिल्ली:
Elon Musk Tesla vs BYD: इलेक्ट्रिक कार बनाने के मामले में दुनिया की नंबर वन रही कार निर्माता कंपनी टेस्ला को चाइनीज कंप्टीटर BYD (BYD Auto Co) ने पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट के अनुसार 6 महीने के कार सेल्स आंकड़े बताते हैं कि चाइनीज कंपनी 300 फीसदी अधिक कार बिक्री कर नंबर वन बन गई है.
बिजली से चार्ज होने के बाद बैटरी से चलने वाली कारों को बनाने के लिए दुनियाभर में मशहूर टेस्ला अपनी कारों को सेल करने के मामले में चाइनीज कंपनी BYD से पिछड़ गई है. बीते दिन मंगलवार को ईवी कार सेल्स के वैश्वक आंकड़े पेश किए गए थे, जिसमें बताया गया कि BYD ने 6 महीने में 641,000 कारों की डिलीवरी की है, जो सबसे अधिक है.
जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार टेस्ला ने आधे साल यानी 6 माह में 564,000 ईवी कारें सेल की हैं. कहा जा रहा है कि टेस्ला की बीते 6 माह की ईवी कार सेल्स और पिछले वर्ष की सेल्स की तुलना में BYD ने 300 फीसदी अधिक ईवी कार सेल की हैं. ईवी कार सेल्स और प्रोडक्शन में टेस्ला को पछाड़ने के लिए वोक्सवैगन, फोर्ड और जनरल मोटर्स जैसे दिग्गज वाहन निर्माता लगे हुए थे, लेकिन यह कारनामा करने में BYD कामयाब रहा है.