हाल ही में भारत मे लॉन्च हुआ था टाटा मोटर्स का Nexon EV Max । दावा है कि यह ev स्टैंडर्ड Nexon EV की तुलना में ज्यादा ड्राइविंग रेंज देता है। कम्पनी ने इसे लॉन्च करने के 2 महीने बाद ही इसकी कीमत में 60,000 तक कि बढ़ोतरी कर दी है। Nexon EV Max अब 18.34 लाख से लेकर 19.84 लाख तक मे मिल सकेगी। 

Nexon EV के मुकाबले  इस ev में 30 प्रतिशत ज्यादा बड़ा बैटरी पैक मिलेगा। कम्पनी ने यह दावा किया है कि नई ev एक बार के चार्ज में 437 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देगी। 

Nexon EV Max में फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 7.2 kW AC का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है, जिससे 6 से 7 घण्टे में ev को फुल चार्ज किया जा सकता है। 

143 पीएस और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है Nexon EV Max। केवल 9 सेकंड के भीतर स्टैंडस्टिल से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है यह ev जो कि बाकी इलेक्ट्रिक कारों की रफ्तार से ज्यादा है। 

EV MAX में दो वेरिएंट्स- XZ+ और XZ+ Lux हैं। खरीददार दोनों के साथ ही फ़ास्ट होम चार्जर ले सकते हैं। इसमें वेरिएंट के आधार पर, फ्रंट सीट कूलिंग, डायल पर ज्वेल आउटलाइन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं। साथ ही आपको नए कलर ऑप्शन भी मिलेगा।